कर्णप्रयाग महाविद्यालय में पुरातन छात्र प्रकोष्ठ की बैठक मिले अनेक सुझाव

8 अक्टूबर, कर्णप्रयाग: डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को पुरातन छात्र प्रकोष्ठ की बैठक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की गई।
बैठक में महाविद्यालय के पूर्व छात्र तथा छात्राएं जुड़ी रहीं। बैठक का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा.के. एल.तलवाड़ ने कहा कि एल्युमिनाई एसोसिएशन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर विकास के लिए फीडबैक देने का कार्य करता है। 17 व 18 अक्टूबर को नैक(राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) के निरीक्षण के समय इस संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
पूर्व छात्र सोहन लाल मुनियाल ने बताया कि नैक निरीक्षण हमारे सामने एक लक्ष्य के रूप में है जो महाविद्यालय के छात्राओं का भविष्य निर्धारित करेगा। प्रकोष्ठ के सचिव राकेश सती आश्वस्त किया कि नैक निरीक्षण के दौरान भूतपूर्व छात्र प्रकोष्ठ महाविद्यालय में पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगा।
कोषाध्यक्ष तेजेंद्र रावत ने बताया कि महाविद्यालय में निरंतर विकास कार्यों से वे गदगद हैं और प्राचार्य का धन्यवाद करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि नैक निरीक्षण के दौरान वे महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे। पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल कुमार ने इस बैठक में ऑनलाइन माध्यम से बताया कि महाविद्यालय में नैक निरीक्षण का फर्स्ट साइकिल है और इसमें अच्छे ग्रेड की प्राप्ति एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।
बैठक में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. भारती सिंघल, डॉ. मदन लाल शर्मा, पुरातन छात्र प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. कविता पाठक, डा.शालिनी सैनी, डा.हरीश बहुगुणा,डा. कीर्ति राम डंगवाल,डा.मृगांक मलासी, डा.स्वाति सुंदरियाल,जगदीश रावत आदि उपस्थित रहे।