प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कोरोनेशन अस्पताल देहरादून मे जाकर जीवन गढ़ विकास नगर में ससुरालियों द्वारा जलाई गई प्रतापनगर के रिंडाेल गांव की प्रीति का हाल चाल जाना तथा प्रीति की मां से बेटी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करते हुये हर संभव मदद का भराेसा दिलाया इस दाैरान श्री नेगी ने प्रीति की मां से ससुरालियों द्वारा बेटी के साथ किए गए जुर्म की दास्तां भी सुनी विधायक विक्रम सिंह नेगी ने ससुरालियाें से पीडित प्रीति और दिवंगत अंकिता भंडारी के साथ हुयी हैवानियत की हद काे अमानवीय व्यवहार बताते हुये शासन प्रशासन ऐसे दरिंदों को सख्त से सख्त सजा दिये जाने तथा इनका मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है जिससे गुनहगारों को शीघ्र सजा देकर पीड़ितों को न्याय मिल सके ।उन्होंने कहा के प्रदेश मे आये दिनाें महिला अपराधाें के मामले बहुत तेजी से बढ रहे है इस तरह के जघन्य अपराधाें से जहां देवभूमि की संस्कृति भी कलंकित हो रही है वहीं अंकिता हत्या कांड में जिस तरह सरकार की नाक के नीचे जुर्म हो रहे हैं जिसमें भाजपा के नेता भी संलिप्त है जाे बहुत ही निंदनीय है विधायक बिक्रम सिह नेगी के साथ कांग्रेस नेता राजेंद्र शाह टीटू त्यागी बुद्ध देव सेमवाल महेश जोशी भास्कर गैरोला विवेक भद्री हिम फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय बहगुना सुनील कुकरेती संदीप उनियाल संजय बहगुणा सुरेश जुयाल जितेंद्र ने भी अस्पताल पहुंचकर पीड़िता काे चिकित्सीय उपचार हेतु 52000 रुपए की आर्थिक मदद दी तथा पीडिता की मां काे हर संभव मदद का भराेसा दिलाया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.