सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन की मासिक बैठक संपन्न
सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउंड स्थित कार्यालय देहरादून में मासिक बैठक विरेन्द्र सिंह कृषाली प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव रमेंद्र सिंह पुण्डीर स्वारा किया गया। बैठक मे निम्नलिखित प्रस्ताव पारित कर किये गये ।
1-10 नवम्बर 2022 को हुई समन्वय समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों पर दो वर्ष से अधिक समय व्यती6 होने के पश्चात भी शासन द्वारा बैठक में लिये गये विन्दुओं पर कार्यवाही करने की मांग की गयीजिनके मुख्य विन्दु निम्नानुसार हैं।
1-ओ0पी0डी0 में दवाई एवं जांच की नि:शुल्क व्यवस्था सम्बन्धी प्राधिकरण द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के अनुसार शासनादेश शीघ्र निर्गत किया जाय।
2- जिन पेंशनरों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं उन्हें गोल्डन कार्ड बनाने हेतु विकल्प देने के लिये दो माह का समय देने सम्बन्धी शासनादेश तत्काल निर्गत किया जाय बगैर गोल्डन कार्ड के पेन्शनर चिकित्सा कराने मे असहाय महसूस कर रहा है। पेंशनर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस प्रकरण को सरकार कैबिनेट की आगामी बैठक में लाने की संगठन प्रबल मांग करता है।
3-संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि प्रदेश में समस्त पेंशनर यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पेन्शनर एक पेड़ अवश्य लगाये
4- सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि यदि शासन स्तर पर लम्बित मांगों पर कार्यवाही माह जुलाई के अन्त तक नहीं की गयी तो संगठन को कार्यसमिति की बैठक आहूत कर प्रदेशभर में आन्दोलन की रूप रेखा तय की जायेगी।
5-आज बैठक में नये सदस्यों विन्देश्वर प्रसाद एवं सतीश चन्द्र दारा संगठन में आस्था व्यक्त कर आजीवन सदस्यता ग्रहण की गयी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्य समिति की आगामी बैठक 11जुलाई 2024 को प्रात: 10 बजे संगठन के प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउंड में आहूत की गयी है। बैठक कोआर.एस.परिहार, एम.एस.गुसाइँ,मोहन सिंह रावत,जबर सिंह पंवार, आर.एस.विरोरिया,चन्द्र प्रकाश,शोभा पाण्डेय,चन्द्र मोहन उनियाल,शूरवीरसिंह चौहान,पूर्ण सिंह नेगी, एन.एस.वर्मा,जगदीश रतूडी,नरेश रतूडी,सौकार सिंह असवाल,सुरेंद्र किमोठी,भगीरथ भारती,रविन्द्र आर्य आदि ने सम्बोधित किया।