लबंगाव। आज ग्राम रेखा पट्टी उपरी रमोली क्षेत्र प्रताप नगर में बहु उद्देश्य शिविर का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के रेख देख में संपन्न हुआ श्री प्रदीप चंद रमोला ब्लाक प्रमुख के अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष कर्मचारी उपस्थित रहे किंतु मौसम ने साथ नहीं दिया इसलिए जनसमस्याओं में निराकरण करने में थोड़ा परेशानी हुई इससे पहले लंबगाव कन्या के बीच शेर के ऊपर मलबा आने से 2 घंटे तक सभी गाड़ी खड़ी रही परंतु मुख्य विकास अधिकारी और उनके सहयोगी बस में बैठ कर के शिविर में पहुंच गए क्योंकि उस पार बस खड़ी थी इसलिए सभी ने अपनी गाड़ी छोड़ कर के बस में बैठ कर के शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उसके बाद सब लोग शिविर में पहुंचकर के लोगों की जन समस्याओं में सम्मिलित हुए जिले के समस्त विभागीय अध्यक्ष कर्मचारी गण विकासखंड के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं उप जिलाधिकारी श्री प्रेम लाल जी थाना अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह रावत अपनी टीम के साथ भी उपस्थित रहे शिविर में श्रीमती रेखा असवाल जिला पंचायत श्री देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी प्रांतीयव्यापार मंडल के सदस्य ग्रामसभा प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत स्थानीय जनप्रतिनिधि गणों ने भी अपनी अपनी जन समस्योसे मुख्य विकास अधिकारी जी को अवगत कराया रिमझिम बारिश के कारण शिविर में काफी दिक्कत आई विद्यालय के अंदर बैठ कर के काफी कुछ समस्याओं का निराकरण भी हुआ कंडियाल गांव रेखा मोटर मार्ग के घटिया निर्माण के संबंध में क्षेत्र के लोगों ने पीएमजीएसवाई विभाग की भी शिकायत की जिसमेंमुख्य विकास अधिकारी जी ने तुरंत संज्ञान लेकर के अधिशासी अभियंतासे वार्ता करके जांच के आदेश दिऐअवर अभियंता श्री दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव हटाने के आदेश दिऐ जिला विकास अधिकारी अपर जिला अधिकारी एवं तथा उनके साथ सभी विभागों के विवाह के अध्यक्ष कर्मचारी ब्लॉक से लेकर के जिले तक सब लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई खराब आसमान होने के कारण भी सभी लोग पहुंचे क्षेत्र से भी सभी समाजसेवी अपने संसाधनों से विकास मेले में पहुंचे। जय हिंद।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.