उत्तराखंड
कर्णप्रयाग महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डा० शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के एनसीसी कैडेटों एवं छात्र/ छात्राओं द्वारा देश भक्ति के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट के दौरान एनसीसी कैडेटों द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० के० एल० तलवाड़ एवं एनसीसी प्रभारी डा० वाई० सी० नैनवाल को सलामी दी गई।
मार्च पास्ट के बाद सभागार में एनसीसी कैडेटों द्वारा देश भक्ति के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें समूह गान, एकल गान एवं नाटक प्रस्तुत किये गए।