भारत रत्न,संविधान निर्माता तथा प्रखर शिक्षा विद डा० भीमराव अंबेडकर जी की १३१वी जन्मजयंती पर भाजपा कार्यालय ज्ञानसू में कार्यकर्ताओं द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया,दीप प्रज्वलन एवम वंदे मातरम् गीत के पश्चात dr साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।अनेक वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला,दिनांक ७ अप्रैल से २०अप्रैल तक के पखवाड़े को भाजपा प्रदेश संगठन ने विभिन्न कार्य दिवसों पर अनेक महापुरुषों तथा उनके द्वारा किए जा रहे समाज के उत्थान के कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करने का जिम्मा भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपा है।आबेडकर जयंती उत्तरकाशी जनपद के सभी १५ मंडलों के प्रत्येक बूथ पर मनाया गया।जनपद के मुख्य कार्यक्रम भाजपा कार्यालय ज्ञानसू में बतौर मुख्य अतिथि नव निर्वाचित विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि हमे अंबेडकर जी के संघर्षों तथा कार्यों से सीख लेने की आवश्यकता है,हमे आज जो पिछड़े है उन्हे आगे लाने में उनकी मदद करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बड़ौदा नरेश समाजी राव गायकवाड ने स्कॉलरशिप देकर उन्हें विदेश भेजा तो dr अंबेडकर ने भी खूब मेहनत कर यूनिवर्सिटी टॉप कर भारत का नाम रोशन किया।dr भीमराव अम्बेडकर जयंती के जिला संयोजक विजयपाल मखलोगा ने कहा कि तत्कालीन ब्रिटिश राज में भारतीयों पर हो रहे अत्याचारों से तथा समाज में छुआ छूत और भेदभाव से वे व्यथित थे ,वे स्वयं भी इससे अनेकों बार अपमानित हुए लेकिन उन्होंने सारी बाधाओं को पार कर नारा दिया कि संगठित रहो,शिक्षित बनो और संघर्ष करो।यह नारा किसी जाति विशेष का न होकर आज हर शोषित, वंचित और उपेक्षित व्यक्ति का ब्रह्मास्त्र बन चुका है। श्री शोभन प्रजापति,श्री हर्ष अग्निहोत्री जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।ठीक १२ बजे दोपहर विधायक श्री सुरेश चौहान जी भटवाड़ी रोड स्थित हिमालयन अंबेडकर समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और वहां नव निर्मित भवन में संगमरमर से बनी dr बीआर अंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण किया।श्री अनिल पेशारी एवम उनकी टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।समिति ने विधायक जी को अपना मांग पत्र भी दिया। जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा ने बताया कि इस अवसर पर dr स्वराज विद्वान,अंबेडकर समिति के अध्यक्ष श्री adv त्रिभुवन सिंह,एडीएम श्री तीर्थपाल सिंह जी,श्री महावीर नेगी,श्री हरीश डंगवाल,श्रीमती सुधा गुप्ता,श्री सूरत गुसाई,श्री खुशाल नेगी,श्री विजयपाल मखलोगा,श्री बाल शेखर नौटियाल,श्री देवराज राणा,श्री भूपेंद्र चौहान,श्रीमती पवना सेमवाल,श्रीमती जलमा राणा,श्रीमती सरिता पडियार,श्री अजीतपाल पंवार,श्री देशराज बिष्ट,श्री विजय बहादुर रावत,श्री लोकेंद्र बिष्ट,श्री जितेन्द्र पंवार,श्री सोबन राणा,श्री वासु गुसाई,श्री पुरण मटुडा,श्री सुरेंद्र गुसाई,श्री कृपा राम सेमवाल,श्री सोनू सिंह,श्री जयप्रकाश भट्ट,श्री राम भजन भट्ट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close