वनस्पति विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद का गठन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
ऋषिकेश। ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर,ऋषिकेश के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। परिषद द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें कुमारी निवेदिता राणा, अध्यक्ष, श्रीसूरज सिंह उपाध्यक्ष, कुमारी मनीषा सचिव, कुमारी अदिति गर्ग संयुक्त सचिव, हर्ष उप सचिव तथा कुमारी आरती डबराल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। परिषद के सभी सदस्यों द्वारा परिषदीय गतिविधियों में सकारात्मक सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रो०बीडी पांडे द्वारा किया गया। विभागीय परिषद की संयोजिका डॉ इंदु तिवारी द्वारा सभी आमंत्रित सदस्यों एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 54 प्रतिभागियों जिनका मूल्यांकन डॉ एसके नौटियाल, मैडम शालिनी कोठियाल एवं साफिया हसन द्वारा किया गया।निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों द्वारा सभी पोस्टरों की सराहना करते हुए अपने सुझाव भी दिए गए। भाषण प्रतियोगिता में कुल 21 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तथा निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफेसर वी०डी०पांडे, डॉक्टर हेमंत परमार तथा डॉक्टर विभा कुमार रहे।प्रो०पांडे द्वारा अपने उद्बोधन में सभी छात्र छात्राओं से भाषण प्रतियोगिता से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार भी साझा किए गए।कार्यक्रम का संचालन डॉ इंदु तिवारी एवं अखिल मनवाल द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ शालिनी रावतएवं डॉ प्रीति खंडूरी द्वारा सक्रिय तथा सकारात्मक सहभागिता निभाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागी एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राएं तथा सुधीर रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी आमंत्रित सदस्यों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र अक्षत बिंजोला द्वारा किया गया।इस अवसर पर डा० बी0 डी० पाण्डे,डा० शालिनी रावत डा० प्रीति खण्डूड़ी,डा० हेमन्त परमार,डा० एस० के०नौटियाल,डा० विभा कुमार सहित सभी छात्र द्दात्राएँ उपस्थित थे।
|
|