उत्तराखंड

कोटद्वार गढ़वाल में राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्र नगर, टिहरी गढवाल के 1989 के बैच का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

कोटद्वार गढ़वाल में राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्र नगर, टिहरी गढवाल के 1989 के बैच का एक दिवसीय समेलन का आयोजन सरस्वती वेडिंग पॉइंट में आयोजित किया रमेश चन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में दीप जला कर हनुमान चालीसा पाठ के साथ उदघाटन किया गया.

दूर दूर से आये सहपाठियों ने प्रतिभाग किया एवं ग्रामीण विकास पर चर्चा की.
टाटा समुह में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हिम्मत सिंह विष्ट ने सेवा निवृति के बाद अपने गाव मे वापसी के लिए योजना बतायी व भविष्य में गाँव के लिए कुछ करने की ईच्छा प्रकट की. एयरपोर्ट अथॉरिटी में डायरेक्टर अनिल सैनी ने भी गाँव में के युवावों को सेना व एयरफोर्स में जाने हेतु गाँवो में जा कर जागरुक करने का विचार प्रकट किया लिए कहा. वहीं गजेन्द्र कोठारी दस वर्ष पहले ही गुजरात में कॉर्पोरेट क्षेत्र से वापस आकर उत्तराखण्ड में लोकल युवावों के साथ मिलकर स्वरोजगार कर रहे हैँ. अजय प्रकाश बडोला ने हमें अपने मूल गाव में हर साल जाकर वहां पर प्रवासी लोगों के साथ मिलकर व गाँव में परिवार मिलन समोरह करने की आवश्यकता तथा लोकल जडी बूटी कौदा, झंगोरा की खेती का बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया. गांव के लोगो को गाँव मे रोजगार देने में मदद करने एवं अपनी सनातन संस्कृति की लोक परंपरओं से युवावों को जोडने की आवश्यकता पर भी बल दिया. संदीप शास्त्री ने गौपालन से युवावों को अपना रोजगार बना कर गौ सेवा के लिए काम करने को कहा.

DRDO में वैज्ञानिक राकेश मोहन रावत ने विभिन्न ग्रामीण प्रचालानों द्वारा स्वावलंबान के सुझाव दिए.

बैठक मे दिवाकर गुसाईं, विजय बहुगुणा, अरूण बहुगुणा, संदीप बिजलवान, सुशील खंतवाल, पुष्पेंद्र चौधरी, सुरेश सुराड़ी, धीरज गुलेरिया , राकेश नोटियाल, चंद शेखर सती, विनोद चन्द्र सिंह रावत, सहित अन्य ने भाग लिया।

साथ ही यह तय किया गया कि अगला समारोह 2025 का ऋषिकेश में होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button