उत्तराखंड

स्वच्छता ही सेवा के तहत किया गया चित्रकला, रंगोली एवं स्लोगन का शुभारंभ

रा0 च0 उ0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी नमामि गंगे के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा के तहत किया गया चित्रकला, रंगोली एवं स्लोगन का शुभारंभ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी दिनांक 16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक मनाए जाने वाले पखवाड़े के तहत महविद्यालय मेँ भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा के तहत चित्रकला, स्लोगन एवं रंगोली कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के पुरीखेत परिषर में NCC,NSS एवम रोबर &रेंजर्स के लगभग 200 प्रतिभागियों द्वारा कई कार्यक्रम जैसे चित्रकला,स्लोगन एवम रंगोली के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम नमामि गंगे नोडल डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार स्वछता समिति की संयोजिका डॉ विनीता कोहली,डॉ गंगोत्री,डॉ प्रीति द्वारा जी द्वारा सभी प्रतिभागियों की रगोली , स्लोगन एवम पेंटिग्स का अवलोकन किया गया एवं सभी प्रतिभागियों ने दी गई थींम के अनुसार पेंटिग्स,रंगोली एवम स्लोगन बनाए व उनका निर्णायक मंडल के सम्मुख प्रस्तुत कर समझाया।

नामामि गंगे की संयोजिक डॉ मधु द्वारा स्वछता ही सेवा कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की व बताया कि सभी प्रतिभागियों को 2अक्टूबर को पुरष्कृत जायेगा व आगे बताया कि 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्र एवं छात्राओं के मध्य स्वच्छता ही सेवा के तहत जागरूकता, सफाई, भाषण, क्विज़, निबंध, स्लोगन , पेंटिंग, गीत गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम मेँ स्वच्छता समिति की संयोजिका डा विनीता कोहली, डॉ प्रीति, डा. गंगोत्री एवम सरस्वती आदि सम्मिलित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button