गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण की लोकप्रियता से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता लेने का सिलसिला लगातार जारी है।
आज टकनौर क्षेत्र के बार्सू गांव से गजवेंद्र रावत, बलवेंद्र रावत, प्रदीप रावत, मानवेन्द्र रावत, कुज्जन गांव से विकास पंवार, सतवीर नेगी, बरसाली गेंवला से बुद्धि लाल, ज्ञानसू से सौरभ पंवार, अजय नेगी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।