हाइवे किनारे छोड़ा गड्ढे का पानी

ऋषिकेश: खैरी खुर्द, 08 अगस्त 2023: ग्राम खैरी खुर्द, लेन 4 के समीप हाईवे किनारे वर्धमान एंटरप्राइजेज धर्म कांटा की भूमि पर बने गड्ढे का पानी पाइप द्वारा निकालकर हाईवे किनारे सड़क पर छोड़ने से फुटपाथ और सड़क पर फैलने से आवागमन करने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
साथ ही चौपहिया वाहनों के पानी पर चलने से कीचड़ उछाल रहा है। इसके साथ साथ सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस समस्या को जब से वर्धमान एंटरप्राइजेज धर्म कांटा पर मौजूद व्यक्ति से की गई तो उन्होंने कहा कि हम तो अपने गड्ढे का पानी बाहर निकाल रहे हैं, जब पीडब्ल्यूडी ने निकासी नहीं छोड़ी तो आप ही बताएं हम क्या करें।
जिस पर मौके की वीडियो बनाकर माननीय मोदी जी द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल एप व्हाट्सएप सुविधा का सदुपयोग करते हुए एसडीम ऋषिकेश सौरभ असवाल, तहसीलदार चमन सिंह व एनएच जेई छत्रपाल के संज्ञान में पहुंचाया गया।
जिस पर जेई छत्रपाल ने संज्ञान लेते हुए समस्या को देखने की बात कही। फिलहाल, मौके पर गड्ढे का पानी अब नहीं निकाला जा रहा है। लेकिन भविष्य में समस्या फिर उत्पन्न हो सकती है जिस कारण संबंधित अधिकारियों को समस्या का हल निकालना जरूरी है।