
नई टिहरी। आजादी अमृत महाेत्सव श्रृंखला के तहत वन रेंज लंबगांव द्वारा राइका लंबगांव मे आजादी के 75 वें वर्ष पर छाञ छाञाआें काे फलदार 75 पाैधे दिये गये जिनका छाञ छाञाआें ने विधालय परिसर के चाराें आेर सघन रूप से वृक्षाराेपण किया कर उनके संरक्षण एंव संवर्धन की प्रतिज्ञा ली इस माैके वन रेंजर मुकेश रतूडी, प्रधानाचार्य विजयपाल रावत, मनीष ,धनराज , केदार बिष्ट, माेहित सैनी, रघुवीर सिह, साेबत सिह बिष्ट, जय सिह थलवाल आदि माैजूद थे दूसरी आेर महाविधालय के प्राध्यापकाें ने कारिगल शहीद के वीर सपूताें की याद मे विधालय परिसर मे वृक्षाराेपण किया गया वृक्षाराेपण कार्यक्रम मे प्रभारी प्राचार्य डा0 विपिन कुमार शर्मा , डा0 भरत राणा, डा0 विजय राणा, डा अमिता आदि शामिल थे