कर्णप्रयाग महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में पुलिस प्रशासन ने नियमों का पालन करने की अपील की
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में सात नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने संभावित उम्मीदवारों और विद्यार्थियों से लाॅ एण्ड आर्डर बनाये रखने में सहयोग की अपील की। वृहस्पतिवार को ऑडिटोरियम में पुलिस उपनिरीक्षक पंकज कुमार ने विद्यार्थियों को कानून का पाठ पढ़ाया। कहा कि यदि किसी ने कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो पुलिस अपना काम करेगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी डा.रमेश भट्ट ने विद्यार्थियों को लिंगदोह समिति की सिफारिशों और विश्वविद्यालय से प्राप्त छात्र संघ चुनाव के नियम-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि कर्णप्रयाग महाविद्यालय में शांतिपूर्ण चुनाव की परंपरागत रही है जो इस चुनाव में भी कायम रहनी चाहिए। चुनाव को खेल भावना से लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्य शास्ता डा.एम.एस.कंडारी,छात्र संघ समिति के डा.इन्द्रेश पांडेय, डा.राधा रावत,डा.हरीश रतूड़ी,डा.अखिलेश कुकरेती,डा.वी.आर.अन्थवाल सहित तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।