Uncategorized
कचहरी परिसर, देहरादून में पोस्टल बैलट सेन्टर स्थापित किया गया
देहरादून: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्प्क्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार समुचित तैयारियां एवं व्यवस्थाएं बनाई गई है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया है कि दिनांक 13 से 15 अप्रैल, 2024 तक आवश्यक सेवाओं में नियोजित अर्ह मतदाताओं को मतदान किये जाने हेतु भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार न्यायालय अपर सिटी मजिस्ट्रेट, कचहरी परिसर, देहरादून में पोस्टल बैलट सेन्टर स्थापित किया गया है। निर्दिशित तिथियों में मतदान प्रातः 09 बजे से अपराह्न 05 बजे तक किया जाएगा।