
कस्तूरबा गांधी मातृ सम्मान दिवस के अवसर पर प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच 22 फरवरी काे शिक्षाविद्द विधादत्त रतूडी सहित 10 अन्य विभिन्न क्षेञाें मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाेगाें काे सम्मानित करेगा यह सम्मान मंच द्वारा प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ,ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला एंव नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी की गरिमामय उपस्थिति मे दिया जायेगा मंगलवार काे प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के अध्यक्ष धूम सिह रांगड की अध्यक्षता मे आयाेजित बैठक मे निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी काे राइका लंबगांव मे आयाेजित कस्तूरबा गांधी मातृ दिवस के अवसर पर नागरिक सम्मान मंच द्वारा शिक्षाविद्द विधादत्त रतूडी काे जन भूषण सम्मान से सम्मानित किया जायेगा जबकि प्रतापनगर के पूर्व विधायक फूल सिह बिष्ट, पूर्व प्रमुख हुकम सिह भंडारी, सर्वाेदयी कार्यकर्ता भवानी भाई एंव शिक्षाविद्द पृथ्वीचंद रमाेला काे मरणाेपरांत जनश्री सम्मान तथा आचार्य पीतांबर दत्त पैन्यूली सेवानिवृत प्रधानाचार्य चंदन सिह पाेखरियाल, पारेश्वर प्रसाद भट्ट, ,देवी सिह पंवार, शिक्षाविद् भाग सिह राणा एंव भाैतिक शास्ञी डा0 आर सी रमाेला काे प्रतापनगर जनश्री सम्मान से विभूषित किया जायेगा बैठक मे मंच के समन्वयक रमेश कुडियाल, महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट,उपाध्यक्ष युद्दवीर राणा, काेषाध्यक्ष केदार बिष्ट, सलाहकार मुरारी लाल खंडवाल, संयाेजक राेशन रांगड, शूरवीर भंडारी, सैन सिह पंवार, राकेश थलवाल , महावीर थलवाल, महिम किशाेर रतूडी, केशव रावत, सुमेर सिह रावत आदि माैजूद थे