उत्तराखंडसामाजिक

वेद प्रचार सम्मेलन नई टिहरी में 29 से

मंगलवार को 05 मई 1920 को पुरानी टिहरी में स्थापित तथा वर्तमान में नई टिहरी जिला मुख्यालय में पुर्नवास के अन्तर्गत मौलधार, प्रधान डाकघर पीछे पशु अस्पताल के साथ सुन्दर व रमणीक स्थल पर विधिरूप में बनाई गई। आर्य समाज नई टिहरी ( टिहरी गढ़वाल ) मंगलवार को अधोहस्ताक्षरी श्री रतन सिंह शाह, संयोजकटिहरी गढ़वाल, की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की गई। बैठक में आर्य समाज नई टिहरी की सुचारू गतिविधियों के संचालनार्थ कार्यकारिणी गठन किया गया । जिसके लिये प्रस्ताव संख्या – 01 वर्ष 2023-24 के लिये कार्यकारिणी का गठन। प्रधान- श्री राजेश डियुडी, उपप्रधान श्री विक्रम सिंह कठैत मंत्री-श्री विजय दास, उपमंत्री श्री विनीत उनियाल, कोषाध्यक्ष-श्री जयेन्द्र पवार कार्यकारिणी सदस्य श्री मुकेश रतूडी, श्री भूपेन्द्र सिंह रावत, श्री सतीश महान रतूड़ी, श्रीमती लक्ष्मी राणा को बनाया गया । बैठक में आर्य उपप्रतिनिधि सभा गढ़वाल द्वारा टिहरी गढवालक्षेत्र में आर्यसमाज के की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिये संयोजक अधिकृत हैं, ने सभी को जानकारी दी कि आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड कार्यालय आर्य समाज धामावाला आर्य उपप्रतिनिधि सभा गढ़वाल तथा सम्बद्ध उत्तराखण्ड की समस्त आर्यसमाजों के सहयोग से आर्य समाज नई टिहरी में “बंद प्रचार सम्मेलन का आयोजन दिनांक 29,30 सितम्बर तथा 01 अक्टूबर 2023 को बृहद रूप में मनाया जा रहा है। इस सम्मेलन उत्तराखण्ड के साथ-साथ देश विभिन्न राज्यों से आर्यनेता वैदिक विद्वान, भजनोपदेशक, गुरूकुल ब्रहमचारी- ब्रहमचारिणिया, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ को आमंत्रित किया गया है। क

इस आर्य समाज का हीरक जयंती समारो 05.06 007 मई 1995 को पुरानी टिहरी आर्यसमाज में मनाया गया था। जिसमें पौराहित्व का दायित्व श्री गणेश लाल शास्त्री (कोषाध्यक्ष उपप्रतिनिधि सभा गढ़वाल) एवं श्री विश्वम्बर देव शास्त्री के निर्देशन में बृहद यज्ञ का आयोजन किया गया था। इस हीरक जयंती समारोह में उपप्रतिनिधि सभा गढ़वाल संरक्षक हीरो साईकिल के मालिक सत्यानंद मुजाल जी, प्रधान दीनदयाल राय जी मंत्री डी०एलप्रेमी जी. महावीर प्रसाद गैरोला, सुखदेव राणा, स्थानीय गणमान्य जनों के साथ-साथ अनेक आर्यजगत के आर्यजन उपस्थिति थे।

इस सम्मेलन में जहां क्षेत्र में वेद प्रचार को लेकर मंथन किया जायेगा। वही आर्य समाज नई टिहरी को राष्ट्रीय व अन्तर्रराष्ट्रीय मंच पर लाने के लिये आर्यनेताओं द्वारा रूपरेखा तैयार की जायेगी। स्थानीय वासियो को वेदों की ओर लौटने का महर्षि दयानंद द्वारा दिया गया संदेश पहुंचाया जायेगा । इस सम्मेलन आचार्य प्रियमवदा वेद भारती, आर्ष कन्या विद्यापीय नजीबाबाद गुरुकुल स्वामी वेद अमृतानंद, लखनऊ, आचार्य रामचन्द्र व अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आचार्य अनुज शास्त्री तथा मजनोपदेशक कल्याण बेदी रूडकी प्रधार रहे हैं। आर्य प्रतिनिधि उत्तराखण्ड व राज्य की आर्य उपप्रतिनिधि सभाओं के पदाधिकारी, राज्य विभिन्न आर्यसमाजों के प्रतिनिधि सभी इस सम्मेलन में सहभागिता करेंगें । इस सम्मेलन के संयोजक श्री रत्न सिंह शाह ने आर्य समाज नई टिहरी की नयी कार्यकारिणी से अपेक्षा की गई. सभी पदाधिकारी इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिये निरन्तर क्षेत्र में जन सम्पर्क के द्वारा स्थानीय सहभागिता के लिये अपना योगदान देगें। “वेद प्रचार सम्मेलन “से संबंधित कार्यक्रम जल्द ही प्रसारित कर दिया जायेगा। इस सम्मेलन में श्री किशोर उपाध्याय, विधायक टिहरी, श्रीमती सीमा कृषाली, नगर पालिका अध्यक्ष नई टिहरी, श्री सुशील बहुगुणा, अध्यक्ष राडस, श्रीमती सुनीता देवी, ब्लॉक अध्यक्ष जागखणीधार द्वारा सहभागिता की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। बैठक सर्वश्री राजेश डियुडी, विजयदास, विनित उनियाल, जयेन्द्र पंवार, विक्रम सिंह कठैत, सतीश मोहन, मुकेश रतूडी, श्रीमती लक्ष्मी राणा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button