
टिहरी झील के समग्र विकास के लिए बनाई गयी कार्य परियाेजनाआें मे प्रतापनगर क्षेञ के कई स्थलाें एंव गांवाें की अनदेखी की गयी है जाे कि टिहरी जैसे विशालकाय बांध के लिए अपनी सुख सुविधाआें की कुर्बानी देने वाले बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेञ की जनता के साथ अन्याय है यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमाेला ने लंबगांव मे पत्रकारो से बातचीत मे कही मंगलवार काे लंबगांव मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला द्वारा आयाेजित पञकार वार्ता के दाैरान प्रमुख रमाेला ने कहा कि झील के समग्र विकास के लिए शासन के निर्देशानुसार पर्यटन विभाग द्वारा बनायी कार्ययाेजना मे झील से सटे प्रतापनगर क्षेञ के चांटी , नकाेट, सांदणा, राैलाकाेट आदि गांवाें सहित कई पर्यटक स्थलाें काे सम्मिलत नही किया गया जिन्हाेने टिहरी बांध के लिए अपने खेत खलिहान ,शिक्षा ,स्वास्थ्य एंव सडकाें सहित अपनी दैनिक सुख सुविधाआें की कुर्बानी दी है उन्हाेने कहा कि अच्छा हाेता कि प्रतापनगर क्षेञ के पर्यटक स्थल खैट ,पीडी पर्वत ,सेम नागराजा धाम मुखेम ,केमुडाखाल, प्रतापनगर, सहित क्षेञ के विभिन्न धार्मिक स्थलाें एंव झील से सटे गांवाें के विकास काे केंद्र मे रखकर परियाेजनाआें काे तैयार किया जाता लेकिन परियाेजनाआें मे इन्हे अनदेखा किया गया है उन्हाेने पर्यटन विभाग से झील के समग्र विकास के लिए बनायी गयी कार्ययाेजना मे झील से सटे नकाेट, सेम , चांटी ,राैलाकाेट आदि गांवाें काे हाेम स्टे व अन्य गितिविधियाें मे सम्मिलत करने , झील से सटी प्रतापनगर की बंजर भूमि काे फूलाें की घाटी के रूप मे विकसित करने, प्रतापनगर स्थित राजमहल काे संग्राहलय के रूप मे परियाेजना मे शामिल करने, डाेबरा से सांदणा एंव डाेबरा से माेटणा माेटर मार्ग काे पर्यटन मार्ग के रूप मे विकसित करने, भामेश्वर मंदिर काे विकसित करने एंव प्रतापनगर मे पर्यटकाें के लिए व्यू प्वाइंट व पार्किग निर्माण करने की मांग की है उन्हाेने कहा कि यदि प्रतापनगर क्षेञ के विकास सहायक उक्त याेजनाआें काे परियाेजना मे सम्मिलत नही किया गया ताे क्षेञ की जनता काे मजबूरन अपने हकाें की लडाई के लिए सडक से लेकर सदन तक लडाई लडने काे मजबूर हाेना पडेगा।