चालीस साल की शानदार सेवा के बाद रिटायर हुए कर्णप्रयाग कालेज के प्राचार्य प्रो.तलवाड़
कर्णप्रयाग, डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ 65 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये। महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें इस मौके पर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह का संचालन करते हुए समारोहक डा.आर.सी.भट्ट ने बताया कि प्राचार्य प्रो.तलवाड़ ने कर्णप्रयाग महाविद्यालय में अपने आठ माह के छोटे से कार्यकाल में कालेज को विशेष पहचान दिलवाई।
कला संकाय पीजी भवन का हस्तांतरण, नैक में 2.34 सीजीपीए के साथ ‘बी’ ग्रेड व पांच लाख रुपए की प्राप्ति, मेधावी विद्यार्थियों को श्री साईं दास तलवाड़ छात्रवृति का वितरण, मासिक न्यूज लैटर मोनाल का प्रकाशन और प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान में पांच करोड़ रुपए की स्वीकृति उनकी विशेष उपलब्धियों में गिना जायेगा। उनकी लगभग 40 वर्षों की सेवा में उत्तरकाशी, बड़कोट, डोईवाला में प्राध्यापक तथा चकराता व कर्णप्रयाग कालेज में प्राचार्य के रूप में रचनात्मक व बेदाग छवि रही है।
अपनी सेवा अवधि में पूर्ण वेतन पर मिलने वाले 12 माह के चिकित्सा अवकाश में उन्होंने सिर्फ दो महीने का ही अवकाश लिया। एनएसएस के उत्तरकाशी जिला समन्वयक के रूप में राज्य स्तरीय ई-न्यूज लैटर ‘युवा संकल्प’ व वर्तमान में एंटी ड्रग्स अभियान की ई-पत्रिका ‘संकल्प पत्र’ का सफलतापूर्वक संपादन किया। उनके विदाई समारोह में शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताया और उनके स्वस्थ भावी जीवन की कामना की। महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें उपहार व विदाई पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जोशीमठ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.वी.एन.खाली, कार्यवाहक प्राचार्य डा.अखिलेश कुकरेती,श्रीमती नीलम तलवाड़,पीटीए सदस्य आदि मौजूद रहे।