उत्तराखंड

बंग्लादेश में हिन्दुओं की हत्याओं एवं अत्याचारों के विरूद्ध देहरादून में निकाली गई

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस दि० 10 दिसम्बर 2024 को विभिन्न हिन्दू संगठनों, सनातनी साधु- सन्तों, सनातन धार्मिक, सामाजिक एवं नागरिक संगठनों संयुक्त समिति के आह्वान पर बंग्लादेश में हिन्दुओं की हत्याओं एवं अत्याचारों के विरूद्ध देहरादून में निकाली गई जनाक्रोश रैली में नत्थनपुर क्षेत्र की 22 आवासीय कालोनियों के प्रतिनिधि संगठन ‘नत्थनपुर समन्वय समिति’ के अध्यक्ष श्री एस.एस. गुसाईं, महामंत्री अनिल मैखुरी, श्री जे०पी० कुकरेती, श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, श्री रमेश चन्द्र खण्डूरी, श्री पी.एस.बुटोला, पवन डोभाल, प्रमेन्द्र सिंह बर्तवाल, अनिल नैथानी एवं नत्थी सिंह राणा आदि सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्य कारिणी सदस्य एवं कार्यकर्ता एवं आवासीय कालोनियों के सैकड़ों की तादाद में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे जनाक्रोश रैली में शामिल हुए।
आज की अप्रत्याशित जनाक्रोश रैली में उमड़ी जनता में बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद चरम पंथियों की कठपुतली युनूस खान सरकार में बांग्लादेश में चरमपंथियों द्वारा लगातार हिन्दुओं हत्याओं एवं अत्याचारों के प्रति लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। जनाक्रोश रैली में शामिल लोग हाथों में युनुस सरकार बर्खास्त करो, हिन्दू एकता जिंदाबाद, भगवा ध्वज एवं राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज लिए हिन्दू एकता जिंदाबाद, भारत माता की जय, बंदे मातरम्, जय श्रीराम, बंग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या में बंद करो, बंग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लिखी तख्तियां लिए नारे लगा रहे थे।
इससे पूर्व रेंजर्स ग्राउंड में बनाये गये मंच से अनेक साधु-संतों एवं रैली में शामिल अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बांग्लादेश में चरम पंथियों की कठपुतली सत्ता पर काबिज मोहम्मद यूनूस सरकार के शासनकाल में हिन्दुओं की लगातार हो रही हत्याओं एवं उनपर किये जा रहे अत्याचारों पर रोष ब्यक्त करते हुए अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों को आड़े हाथों लिया। जनाक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओं के द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ से बंग्लादेश में हिन्दुओं की हत्याओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जनाक्रोश रैली को देखते हुए रेंजर्स ग्राउंड के आसपास, रेंजर्स ग्राउंड से घण्टाघर, पल्टन बाजार, राजा रोड होते हुए गांधी रोड पार कर जिला कलेक्ट्रेट देहरादून तक जनाक्रोश रैली के लिए निर्धारित किये गये मार्ग पर सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गये थे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर भारत के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी को जनाक्रोश रैली आयोजक संयुक्त समिति द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button