पीटीए सदस्यों ने किया कर्णप्रयाग कालेज में नवनिर्मित पीजी कला संकाय भवन का अवलोकन

कर्णप्रयाग : डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली में प्राचार्य ने पीटीए सदस्यों को नवनिर्मित पीजी कला संकाय भवन का अवलोकन कराया। शुक्रवार को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने अभिभावक शिक्षक परिषद की सत्र की द्वितीय बैठक के उपरांत सदस्यों को नवनिर्मित पीजी कला संकाय भवन में भूगोल, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, इतिहास, अर्थशास्त्र व अंग्रेजी विभागों का अवलोकन कराया।
इस दौरान सदस्यों ने आई.टी.सी.सैल,पुस्तकालय व वाचनालय व ऑडिटोरियम को भी देखा। अभिभावक लखपत सगोई ने कहा कि कर्णप्रयाग महाविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। यहां उपलब्ध प्रत्येक सुविधा का लाभ विद्यार्थियों उठाना चाहिए। अभिभावक श्रीमती दीपा पुरोहित व श्रीमती गंगोत्री ने कहा की सीसीटीवी कैमरों से लैस परिसर व ड्रेस कोड लागू होने से सुरक्षा और अनुशासन के वातावरण को बढ़ावा मिला है। भ्रमण के दौरान प्रभारी डा.हरीश रतूड़ी,डा.चन्द्रावती टम्टा,डा.के.आर.डंगवाल व डा.वी.आर.अन्थवाल आदि मौजूद रहे।