उत्तराखंड
सर्वसहमति से सेम गांव के प्रधान राहुल राणा को चुना गया पीटीए संघ का अध्यक्ष

प्रतापनगर क्षेत्र के राइका गालूडधार मे आयाेजित पीटीए संघ की बैठक मे नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सेम गांव के प्रधान राहुल राणा काे सर्वसहमति से पीटीए संघ का अध्यक्ष चुना गया तथा सुमित्रा देवी उपाध्यक्ष ,संभूनाथ पांडेय काेषाध्यक्ष ,धीरजदास उपमंत्री, प्रधानाचार्य के पी बुटाेला पदेन सचिव काे चुना गया इसके अलावा प्रभादेवी ,संगीता देवी ,रूमला देवी, उजला देवी ,राजकुमारी देवी काे कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया दूसरी आेर पट्टी उपली रमाेली के राइका दीनगांव मे धनपाल कैंतुरा काे पीटीए संघ का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एमएस पंवार, काेषाध्यक्ष तेग सिह कलू़डा, सचिव बीएस राणा, एंव सहसचिव लाल सिह राणा काे चुना गया।