श्याम स्मृति वन में मनाया गया रक्षासूत्र कार्यक्रम
उत्तरकाशी
हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन रक्षाबंधन के सुअवसर पर विल्व पत्र का रोपण कर रक्षासूत्र कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी अमित कोटियाल एवं प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी डॉ. प्रेम पोखरियाल सहित प्रधानाचार्य जीआईसी धौंतरी श्री शान्ति प्रसाद नौटियाल एवं जीआईसी फोल्ड धनारी श्री प्रदीप कोठारी तथा इंस्पायर अवार्ड समन्वयक डा. राजेश जोशी, श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल, पंडित रविन्द्र नौटियाल, मास्क लेडी श्रीमती रमा डोभाल, शिक्षिका श्रीमती जमुना पोखरियाल, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल आदि उपस्थित थे। यहां पर बिल्वपत्र के रोपण सहित पूर्व में लगाये गये पौधों पर रक्षासूत्र बांध कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।