रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी सतर्कता जागरूकता अभियान
रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के द्वारा संचालित केन्द्रीय सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत छात्र एवं छात्राओं को व्याख्यान देकर जागरूक किया व इस वर्ष की थीम भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया |
महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण कर सतर्कता अभियान के उद्देश्य बताए व कहा 30 अक्टूबर से 5 नंबर 2023 तक इस सप्ताह का उद्देश्य सार्वजनिक जीवन में सत्य निष्ठा और भ्रस्टाचार के खिलाफ निर्भीक होकर लड़ना पड़ेगा व अपने छात्र जीवन आत्मसात करना है व इसकी जाकारी भी जानना जरूरी है व डॉ परमार ने इस वर्ष की थींम से नो टु करप्शन, कमिट द नैशन के बारे में व्याख्यान दिया व बताया गया कि हमें देश के चौमुखी विकास हेतु प्राथमिक संसाधनों में से शासन में पारदर्शिता जवाब देही लाना है एवं हम सब एक शैक्षिक , सत्यनिष्ठ संस्थान होने के कारण छात्रों को जागरूक होने के साथ सत्यनिष्ठ होना बहुत जरूरी है |
डॉ परमार ने केंद्रीय सतर्कता आयोग टोल फ्री नंबर 1800110180, 1964 के बारे में बताया कि आप इस पर किसी भी प्रकार भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते है जिससे कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन हो देश का चौमुखी विकास हो सके |
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर बसंतिका कश्यप जी ने बताया कि भारत युवाओं का देश है भारत का यदि युवा सबल होता है तो देश सबल होगा उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई एक लंबी प्रक्रिया है और इसमें कई मोर्चों पर ठोस प्रयासों की जरूरत है।
छात्रों से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के पालन में सक्रिय रूप से भाग लेने और भ्रष्टाचार से निपटने और एक बेहतर समाज और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की व कहा इस हेतु हमें जागरूक होकर कर्मचारी, अधिकारी , जनप्रतिनिधि व स्वयं को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ना होगा इसमें छात्र-छात्राओं देश के नागरिकों की भागीदारी के जरिए सार्वजनिक जीवन में अखंडता और सत्य निष्ठा को बढ़ावा देने की हेतु प्रतिबद्ध रहना है व जारूकता सप्ताह के तहत भ्रष्टाचार के विरुद्ध सासन प्रशासन में नैतिकता और संवेदनशीलता को बढ़ाना है व जिम्मेदार जागरूक छात्र बनकर सत्यनिष्ठ नागरिक बनना है