उत्तराखंड

विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति उत्तरकाशी के द्वारा रन फॉर आर्मी रन फॉर आर्मी का आयोजन किया गया

रविवार को विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति उत्तरकाशी के द्वारा रन फॉर आर्मी रन फॉर आर्मी का आयोजन किया गया। रन फॉर आर्मी दूर- दराज के क्षेत्रों में तैनात सैनिकों का मनोबल ऊंचा करने के लिए एवं जवानों की शारीरिक दक्षता के लिए तथा जिले के जनमानस को विभिन्न प्रकार की शारीरिक एवं प्रतियोगिता दक्षता कर नयी ऊर्जा का संचार करना है।

प्रतियोगिता निम्न आयु वर्ग में आयोजित की गई
1.14 बर्ष से कम पुरुष एवं महिला
2.16 बर्ष से कम पुरुष एवं महिला
3.30 बर्ष से कम पुरुष एवं महिला
4.40 बर्ष से कम पुरुष एवं महिला
5.50 बर्ष से कम पुरुष एवं महिला
6.50 बर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला

इन सभी आयु वर्गों में काफी संख्या में स्कूली बच्चों एवं अन्य आयु वर्ग में पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया । प्रत्येक गुरूप में महिला एवं पुरुषो ने भाग लिया प्रत्येक गुरूप के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय . महिला एवं पुरुष. आने वाले प्रतियोगिताओं को सैनिक मेले के दौरान ट्रक सूट प्रमाण पत्र,नगद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने सभी प्रतियोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कि सभी ने शान्ति पूर्वक ढंग से दौड़ को सफल बनाने में सहयोग किया।

रन आर्मी=29/10/202
UNDER -14
Boys/MEN
1.आकश कुमार
2.नितिन कलूडां
3.स्वयम कलूडा
4.अन्सुल मराठा
UNDER -14 Girls/Women

1.ममता शाही
2.सरस्वती भट्ट
3.अननपूरणा विश्वकर्मा
4.अयाना रावत
UNDER -16
1.रिषभ सिंह
2.रिषभ नौटियाल
3.अन्जुमन रावत
4.रिषभ सन्/ओफ मदन नौटियाल
Girls UNDER 16
1.दिब्याशी भण्डारी
2.अंजली
3.सनधया महर
4.भारती राना
UNDER 30-BOys
1.निशांत रावत
2.दोहित भट्ट
3.किशन लाल
4.राजीव खाती
UNDER 30Girls
1.कु0कुमुद पंवार
2.भारती भट्ट
3.दीपिका कलूडा
UNDER 40-BOys
1.राकेश गुसाईं
2.पुरण चन्द्र रमोला
3.राकेश सिंह
4.अजय बिष्ट
UNDER 40-Girls
1. गीता देवी
2.रीना देवी
3.सरिता देवी
4.कैदारी देवी
UNDER 50-Boys
1सुनील पैनूली
2.हवालदार चन्द्र मोहन
3.दिनेश पोखरियाल
4.प्रकाश चन्द्र भट्ट
UNDER 50-Girls
बवीता रमोला
2.सजू रावत
3.माला देवी
4.कविता बिष्ट
OVER 60-
1.सूबेदार मेजर महावीर राणा
2.हवालदार सुरेन्द्र दत्त नैथानी
3.हवालदार कमल सिंह रावत
OVER 60-Girls
1.गीता गैरोला
2.हिमाग्री जोसी
3.उषा बेन पाठक
4.जया पटेल
इस अवसर पर समिति के संरक्षक मेजर आर एस जमनाल वा अध्यक्ष ‌सूबेदार मेज़र बिरेंद्र सिंह ‌नेगी समस्त पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button