उत्तराखंड

टीएमयू के सीटीएलडी की स्पीचमास्टर में बीए-एलएलबी की समृद्धि शर्मा अव्वल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी की ओर से भाषण प्रतियोगिता- स्पीचमास्टर 3.0

ख़ास बातें
बीए-बीएड के छात्र अतिंद्र कुमार झा की रही सेकेंड पॉजिशन
बीएससी-बीएड की छात्रा मान्या शर्मा रहीं तृतीय स्थान पर
स्पीचमास्टर में 315 में से 36 छात्र पहुंचे फाइनल राउंड में

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी की ओर से आयोजित भाषण प्रतियोगिता- स्पीचमास्टर 3.0 में कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ के बीए-एलएलबी-ऑनर्स की छात्रा समृद्धि शर्मा विजेता रही। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के बीए-बीएड के छात्र अतिंद्र कुमार झा ने द्वितीय और बीएससी-बीएड की छात्रा मान्या शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह, आईक्यूएसी के डायरेक्टर डॉ. निशीथ कुमार मिश्रा, वीवो के डीजीएम- एचआर श्री तक्ष कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. नेहा आनंद आदि ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके ऑडी में स्पीचमास्टर 3.0 का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में 315 छात्रों में से 36 छात्रों ने फाइनल राउंड में जगह बनाते हुए ऑन-द-स्पॉट स्पीच दी। हर प्रतिभागी को मंच पर जाने से मात्र चार मिनट पहले विषय दिया गया, जिससे उनकी सोचने और त्वरित विचार प्रस्तुत करने की क्षमता का परीक्षण किया गया।

स्पीचमास्टर प्रतियोगिता के जरिए छात्रों को आत्मविश्वास के साथ मंच पर अपनी बात रखने और ग्लोसोफोबिया- पब्लिक स्पीकिंग का डर पर विजय प्राप्त करने का अवसर मिला।सीटीएलडी डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह ने कहा, सार्वजनिक भाषण करना और श्रोताओं को अपनी बात से जोड़ना एक अद्वितीय कौशल है। वीवो के डीजीएम- एचआर श्री तक्ष कुमार ने कहा, इस तरह के क्रियाशील कार्यक्रम युवाओं में संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता और प्रस्तुतिकरण दक्षता को एक नई दिशा देते हैं। स्पीच मास्टर जैसे आयोजन न केवल छात्र प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि वास्तविक उद्योग अपेक्षाओं के अनुरूप उन्हें तैयार भी करते हैं। कार्यक्रम में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार जैन, समन्वयक ट्रेनर श्री धीरज कुमार, सह-समन्वयक सुश्री गौरी तकीयर के अलावा सीटीएलडी के सभी ट्रेनर्स और छात्र-छात्रांए मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button