रिलायंस फाउण्डेशन ने धराली आपदा पीडितों के लिये पहली खेप खाद्यान सामाग्री अपने प्रतिनिधियों को भेज कर जिला प्रशासन को सौपी गयी, उनकी आपदा प्रबन्धन ईकाई के दिव्य कान्त ने बताया कि अगले चरण में टैन्ट सैनेट्रि किट भेजे जायेंगे और हम लोग निरंतर जिला प्रशासन तथा स्थानीय स्टेक होल्डर्स के संपर्क में है हर संभव सहायता करने का प्रयास किया जायेगा।