डा. शिवानंद नौटियाल स्मृति शैक्षणिक उत्कृष्टता व्याख्यानमाला श्रृंखला का द्वितीय व्याख्यान आयोजित किया गया
कर्णप्रयाग : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में डा. शिवानंद नौटियाल स्मृति शैक्षणिक उत्कृष्टता व्याख्यानमाला श्रृंखला का द्वितीय व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मेक्सिको विश्वविद्यालय में कार्यरत अंतरिक्ष वैज्ञानिक डा. राकेश पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. के. एल. तलवाड़ द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को विषय को गहराई से समझने में सुविधा होगी।व्याख्यानमाला के समन्वयक डा. इंद्रेश कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए वर्षभर चलनेवाली इस व्याख्यानमाला की उपयोगिता बताई।
इन व्याख्यानों से महाविद्यालय के छात्र वर्तमान में अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में हो रहे शैक्षणिक एवं शोध कार्यों से अवगत होंगे। भौतिक विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभाग प्रभारी डा. मानवीरेन्द्र सिंह ने अंतरिक्ष विज्ञान के महत्व को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के संयोजक डा.कमल किशोर द्विवेदी ने मुख्य वक्ता का परिचय और शोध क्षेत्र में उनके योगदान की जानकारी दी। ‘आकाशगंगा में तारों के जीवन-चक्र’ विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान में अंतरिक्ष से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से विमर्श हुआ। कार्यक्रम के अंत में डा.हरीश रतूड़ी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डा.जितेन्द्र सिंह, डा. विजय कुमार, डा.हरीश बहुगुणा सहित सभी शिक्षक व तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।