1 अक्टूबर को वरिष्ठ जन करेंगे प्रेम नगर में कार्यक्रम
सीनियर सिटिजन सोसायटी ठाकुरपुर प्रेम नगर देहरादून की ओर से विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर प्रेम नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं और उनके अनुभवों पर चर्चा की जाएगी।
सोसाइटी के अध्यक्ष ए के पाल एवं सचिन गुलशन मार्किंग ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे उन्होंने अन्य वरिष्ठ नागरिकों को भी कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान किया है। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन सी एस कनियाल, कैप्टन एचपी पुरोहित ने बताया कि सोसाइटी सीनियर सिटीजन के हितों को लेकर काम करती है
उन्होंने कहा कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सभी वरिष्ठ जन एक स्थान पर एककट्टा होकर अपनी समस्याओं एवं उपलब्धियां पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि संगठन अन्य सीनियर सिटीजन के साथ मिलकर उनकी बेहतरी के लिए भी काम करेगी।