साईं सृजन पटल पत्रिका के निरंतर प्रकाशन पर वरिष्ठ फिजिशियन डा.एस.डी.जोशी ने दी शुभकामनाएं
देहरादून: वरिष्ठ फिजिशियन डा.एस.डी.जोशी ने ‘साईं सृजन पटल’ मासिक पत्रिका के पांचवें अंक के प्रकाशन पर संपादक प्रो.के.एल.तलवाड़ व उनकी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। डा.जोशी ने कहा कि कर्णप्रयाग पीजी कालेज से नौ माह पूर्व सेवा निवृत्त हुए प्राचार्य प्रो.तलवाड़ द्वारा ‘साईं सृजन पटल-मासिक पत्रिका’ के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध विरासत, धरोहर और संस्कृति को संजोने और प्रतिभाओं को आगे लाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
अगस्त माह में यह पत्रिका एक न्यूज लैटर के रूप में प्रारंभ की गई थी और मात्र पांच माह में यह पत्रिका के रूप में पहाड़ का समग्र दर्पण बनने की ओर अग्रसर है। पत्रिका के छठे अंक में चारधाम की शीतकालीन यात्रा,पिछोड़ी वूमेन मंजू टम्टा,पठाल के मकान, पुरोला के लाल चावल, वर्टिकल व रूप टाॅप फार्मिंग, एम.एस-सी. माइक्रोबायोलॉजी पाठ्यक्रम, करियर गाइडेंस, मशक बीन,कार्तिक स्वामी मंदिर जैसे ज्ञानवर्धक लेखों को सचित्र प्रकाशित किया गया है।पहाड़ का स्वाद के अंतर्गत कंडाली का साग व होनहार बेटियों से भी पाठकों को अवगत कराया गया है।
पत्रिका में प्रकाशित ‘उत्तराखंड के लिए चुनौती बनता – चीड़’ लेख के लिए पद्मश्री पर्यावरणिद कल्याण सिंह रावत ‘मैती’ ने लेखक को बधाई भी दी है। स्पर्श गंगा शिक्षा श्री पुरस्कारों सहित,रिसर्च,योग,गढ़वाली फिल्म व शरीर सौष्ठव के क्षेत्र में सम्मान पाने वालों की सफलता को पाठकों के सम्मुख लाया गया है। डा.एस.डी.जोशी ने ‘साईं सृजन पटल’ पत्रिका के स्वरूप व इसमें सम्मिलित सामग्री के लिए संपादक प्रो.के.तलवाड़,उप संपादक अंकित तिवारी व सह संपादक अमन तलवाड़ को बधाई दी है।