शौर्य जागरण यात्रा 20 सितंबर को होगी, 21 सितंबर को विशाल जनसभा का आयोजन होगा
विश्व हिंदू परिषद की आज एक जिला बैठक का आयोजन नगर मुख्यालय में आयोजित की गई, जिसमें बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज बलिया जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। शौर्य जागरण यात्रा 20 सितंबर को उत्तरकाशी पहुंचेगी, 21 सितंबर कोविशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अनुज वालिया जी ने कहा बजरंग दल की है शौर्य यात्रा हिंदू समाज को एक करने के लिए है साथी समाज में स्वावलंबी युवा नशा मुक्ति युवा सेवा के कार्यों के लिए बजरंग दल कार्य करेगा यात्रा की सफलता के लिए सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गई।
विश्व हिंदू परिषद में उपाध्यक्ष मुनेंद्र सिंह रावत रमेश चंडोक सा मंत्री कीर्ति सिंह मेहर प्रचार प्रसार प्रमुख जयेंद्र प्रसाद नौटियाल सा मंत्रीसुशील शर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई इस अवसर पर जिला मंत्रीअजय बडोला ने बताया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दलशौर्य यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न धार्मिक संगठनों से संपर्क करेगा। गांव गांव में इसका संपर्क किया जाएगा हिंदू समाज को एक करने के लिए बहुत बड़ी यात्रा निकाली जा रही है आज की बैठक में प्रदीप पवार सुरेश पवार विजय जगूड़ी रमेश चंडोक साहब सिंह पवन रावत नवीन जी विभाग संयोजक अंकित जी अपने विचार व्यक्त करें।