काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी में शिव महापुराण का आयोजन
उत्तरकाशी : काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी में शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है कथावाचक उत्तराखंड के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य महामाया जीने पंचम दिवस पर बताया कि घर पर बलि वैश्य यज्ञ अवश्य करना चाहिए जानवरों को गाय को कुत्ते को रोटी खिलाने से सभी पाप भूल जाते हैं सावन माह में भगवान शिव का जब हवन करने का विशेष महत्व है व्यास जी ने कहा अपने घरों में नित्य यज्ञ करना चाहिए बली वैसे भी यह किया गया है बली वैसे भी एक यज्ञ है जिसमें आप गाय के गोबर के कंधों से यज्ञ कर सकते हैं।
महंत अजय पुरी ने बताया कि कथा के साथ साथ कथा के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी मंच से सम्मानित किया जा रहा है साथ ही छोटे बच्चों को भी कथा मंच पर कुछ अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है कथा के साथ साथकथा के साथ-साथ छोटे बच्चों को जोड़ने के लिए कार काकार का आयोजनों का आज के युग में होना अति आवश्यक है नगर के सभी वासियों से कथा श्रवण मैं अवश्य पधारने का निमंत्रण दिया गया है।