उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पी0सी0 तिवारी ने कहा कि उत्तराखण्ड में बेरोजगारी चरम पर है, उन्होंने कहा कि उपपा रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित करने एवं सभी को योग्यतानुसार रोजगार देने अथवा सम्मानजनक बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने का अभियान चला रही है।
पार्टी प्रत्याशी गोपाल राम के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क करते हुए उपपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा व अन्य पार्टियां एक ही राजनीति के अलग-अलग चेहरे है जबकि उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी जनसंघर्षों से निकली हुयी एक मात्र विश्वसनीय क्षेत्रीय पार्टी है जिसमें समाज व राजनीति में बड़े परिवर्तन की ओर ले जाने व संघर्ष की क्षमता है इसलिए उन्हें उम्मीद है कि उत्तराखण्ड की समझदार जनता का समर्थन उन्हें मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस सरकार उदारीकरण, निजीकरण व वैश्वीकरण की जनविरोधी नीतियों को तेजी से लागू कर रही है जिससे देश व उत्तराखण्ड तबाह हो रहा है साथ ही सरकारी नौकरियां समाप्त हो रही है और ठेकेदारी प्रथा लागू कर शिक्षित युवा बेरोजगारों का शोषण कर युवा पीढ़ी का भविष्य चौपट किया जा रहा है जिसे समझना जरूरी है।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने अपने संकल्प पत्र/घोषणा पत्र में राज्य/देश के सभी कर्मचारियेां के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था की मांग की है, जब सांसद/विधायक/मंत्रियों को मात्र शपथ लेने से पेंशन मिल सकती है तो कर्मचारियों को इससे वंचित कैसे किया जाता है इसका जवाब कांग्रेस-भाजपा जैसे दलों को देना होगा। तिवारी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में भूमाफियों द्वारा कबजायी गयी जमीनों की जब्ती होनी चाहिए और पूंजीपतियों व भूमाफियाओं को जमीने लुटाने वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमें दर्ज करने की जरूरत है।