उत्तराखंड
अमर शहीद जगिंदर सिंह के आंगन की मिट्टी एकत्रित कर दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी: 30 सितम्बर 2025 को शहीद सम्मान यात्रा (भाग-2) के परिप्रेक्ष्य में अमर शहीद जगिंदर सिंह के आंगन की मिट्टी एकत्रित करने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत सहायक अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नई टिहरी, कैप्टन बलवंत सिंह रावत (अवकाश प्राप्त) द्वारा शहीद के परिजनों, वीर नारी किरण, भूतपूर्व सैनिकों तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति में शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात शहीद के आंगन की पवित्र मिट्टी को कलश में संकलित किया गया।
इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने शहीद के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।