कल टिहरी जिला मुख्यालय पहुंचेगी प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में लेंगी हिस्सा
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला कल जिला मुख्यालय नई टिहरी में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए नई टिहरी जिला मुख्यालय में पहुंचेगी।
कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा रावत ने कहा कि श्रीमती ज्योति रौतेला जी कल 11:00 बजे सामुदायिक मिलन केंद्र बोराडी में महिला कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव एवं स्थानीय निकाय को लेकर बैठक कर पर चर्चा करेगी साथ ही प्रातः 10:30 बजे होटल हिमालयन रेजिडेंसी बोराडी में पत्रकारों से वार्ता करेगी।
श्रीमती आशा रावत ने सभी महिला कांग्रेस की ब्लॉक जनपद एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीयों से ठीक समय पर बैठक में प्रतिभा करने का अनुरोध किया है 3:00 कार्यक्रम समापन के बाद प्रदेश अध्यक्ष जी उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करेंगी।