सडक सुरक्षा एवं एंटी ड्रग के प्रति आयोजित गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में एंटी ड्रग एवं ट्रैफिक रूल के प्रति गोष्ठी का आयोजन, छात्र छात्राओं और कैडेट्स को किया जागरूक राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में सडक सुरक्षा एवं एंटी ड्रग के प्रति आयोजित गोष्ठी में छात्र छात्राओं एनसीसी कैडेट्स को परिवहन विभाग एवं विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण स्वेता राणा द्वारा विधिक जानकारी दी गई। बाल अधिकार एवं एंटी ड्रग तथा नारकोटिक एक्ट के विषय पर छात्रों से वार्तालाप किया। एआरटीओ जीतेन्द्र सिंगवान द्वारा ट्रैफिक नियमो और सडक सुरक्षा हेतु राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज और जीजीआइसी के छात्र छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स को जागरूक किया।
छात्र छात्राओं हेतु सडक सुरक्षा एवं पर्यावरण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण जागरूकता के तहत फलदार वृक्ष आम अमरुद, अनार आदि का भी रोपण किया गया।
कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाचार्य बी एस राणा, समाजसेवी नागेंद्र थपलियाल, एनसीसी अधिकारी कैप्टेन लोकेन्द्र परमार ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया l कार्यक्रम संचालन शैलेन्द्र नौटियाल ने किया। इस अवसर पर भगवती बिजल्वाण, एएनओ प्रभाकर सेमवाल, एनसीसी के इंस्ट्रक्टर सूबेदार राकेश, सूबेदार पुरुषोतम सिंह सहित परिवहन विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मियों सहित कीर्ति इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया l