उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भर्ती घोटालों की जांच व रोजगार की मांग को लेकर देहरादून में आंदोलन कर रहे बेरोजगारों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इस दमन के दोषियों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने एवं केंद्रीय महासचिव नरेश नौरियाल ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। यहां जारी बयान में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी एवं केंद्रीय महासचिव नरेश नौरियाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद राज्य में लगभग हर स्तर पर हुई भर्तियों में घोटाले हुए हैं, जिससे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। उपपा ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम पर है और राज्य में राज करने वाली पार्टियों के संरक्षण में खुलेआम नौकरियों की लूट हो रही है जिससे पूरे प्रदेश में भारी असंतोष है। उपपा ने नौकरियों में हुए तमाम घोटालों की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए रोजगार को मूल अधिकार घोषित करने की मांग की।