नई टिहरी। नई टिहरी-जीरो ब्रिज-टिपरी मोटर मार्ग पर बेकाबू टैंकर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को टीएचडीसी भागीरथीपुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में लिया है।
नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे स्कूटी सवार हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी में अनुबंधित हिमालयन पर्यावरण कंपनी में बतौर वाहन चालक कार्यरत किशन सिंह (26) पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम डुंगरी पोस्ट बनौली जिला चमोली हाल निवास एचसीसी कंपनी खांडखाला सड़क किनारे स्कूटी खड़ी करके परिचित से बात कर रहा था। इसी दौरान एचसीसी कंपनी के बेकाबू टैंकर संख्या यूके 09-सीए 0375 किशन सिंह को स्कूटी सहित करीब 20 मीटर आगे रगड़ते हुए ले गया। जिससे किशन सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वहां खड़े इंजीनियर मोहन शर्मा (30) और फीटर लाल सिंह (55) भी बेकाबू टैंकर की चपेट में आ गए। लेकिन गनीमत रही दोनों को हल्की चोंटे आई है। कोतवाल रावत ने बताया कि एचसीसी कंपनी के टैंकर चालक कीर्तिराम (51) पुत्र जनार्धन प्रसाद निवासी ग्राम भटकंडा को हिरासत में लिया गया है। चालक ने बताया कि टैंकर के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है