बाजपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित GET पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने हुऐ सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गयी जबकी प्रधानाचार्य घायल हैं।
जसपुर के महुआ डाबरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल और शिक्षक गणपत सिंह कार से रुद्रपुर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे । इस दौरान सामने आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार शिक्षक गणपत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जें में ले लिया है। जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।