देहरादून। ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल टूटने के बाद बन रहे वैकल्पिक पुल भी जाखन नदी के तेज बहाव में बह गया। ऐसे में देहरादून-ऋषिकेश आवागमन के लिए नेपाली फार्म के रास ही विकल्प है। जिससे वहां घंटों जाम की स्थिति बन रही है।
27 अगस्त को देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल बीच के हिस्से से ढह गया था। इसके बाद संपर्क मार्ग बाधित हो गया था। दून से ऋषिकेश पहुंचने लिए वाया नेपाली फार्म के रास्ते जाना पड़ रहा है। पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद मौके पर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे तो उन्होंने यहां पर शीघ्र वैकल्पिक पुल बनाने के निर्देश दिए थे।
इस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल के पास ही वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा था। यह वैकल्पिक मार्ग के लिए कॉजवे का निर्माण किया जा रहा था, जिस पर बड़े पाइप डाले गए थे। इस वैकल्पिक पुल का काफी निर्माण हो चुका था, किंतु बीती रात्रि हुई भारी बारिश के कारण जाखन नदी एक बार फिर उफान पर चढ़ गई और वह अपने साथ वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य भी बहा ले गई।
इससे शासन-प्रशासन की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। जाखन नदी पर बह बन रहे वैकल्पिक पुल का नदी में बहने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि नदी की तेज धारा में एक टैंकर पानी के बहाव के साथ बह रहा है। साथ ही कॉजवे के लिए डाले गए पाइप भी पानी में दिखाई दे रहे हैं।