उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से बृक्षारोपण के साथ मनाया गया ‘घी संक्रांति’ का त्यौहार

देहरादून 17 अगस्त – उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘घी संक्रांति’ के पावन अवसर पर बृहद वृक्षारोपण कर त्यौहार मनाया गया। देहरादून में हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हर्रावाला पुलिस चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं आसपास तथा यहां से लक्ष्मण सिद्धपीठ मंदिर तक के मार्ग के दोनों तरफ एवं आस-पास बनभूमि में पर्यावरण संरक्षण, बन्य जीव संरक्षण एवं जन कल्याण के उपयोग हेतु पीपल, बरगद, जामुन, आम, आंवला, कटहल आदि एवं विभिन्न प्रजाति के अन्य छायादार पेड़-पौधों का बृक्षारोपण कर इनकी सुरक्षा हेतु इन पर बृक्ष सुरक्षा कवच (Tree Guards) लगाये गये।
उत्थान परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री जयमल सिंह नेगी के द्वारा ‘घी संक्रांति’ के पावन पर्व पर अलग-अलग दिशाओं एवं सड़कों के दोनों तरफ समुचित स्थानों में बृक्षारोपण हेतु तीन टीमों का गठन किया गया था। एक टीम का नेतृत्व परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष – जयमल सिंह नेगी, दूसरी टीम का नेतृत्व महामंत्री – श्री राम प्रकाश पैन्यूली तथा तीसरी टीम का नेतृत्व संगठन मंत्री – शम्भू प्रसाद पुरोहित द्वारा किया गया तथा तीनों टीमों में शामिल अन्य सभी स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया तथा रोपित किए गये पेड़-पौधों पर बृक्ष सुरक्षा कवच (Tree Guards) लगाए गये।
क्षेत्र में बृक्षारोपण करने के उपरान्त तीनों टीमों के सभी कार्यकर्ता लक्ष्मण सिद्धपीठ मंदिर परिसर में एकत्रित होकर सभी ने ‘बेल पत्री’ के पौधे का संयुक्त पूजन एवं मंत्रोच्चारण कर इसे मंदिर परिसर में रोपित किया गया एवं इस पर बृक्ष सुरक्षा कवच (Tree Guard) लगाया गया। बृक्षारोपण का कार्य पूर्ण होने के बाद सिद्धपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया गया। पूजा-अर्चना के पश्चात मंदिर परिसर में घी से बने पकवानों का सेवन एवं जलपान किया गया। जलपान करने के उपरान्त मनोरंजन हेतु सभी सदस्यों ने भजन- कीर्तन एवं गीत- संगीत की मधुर धुनों की ताल-छंद में हर्षोल्लास के साथ सामुहिक नृत्य किया गया तथा एक दूसरे को ‘घी संक्रांति’ पर्व की शुभकामनाएं दी गई।
‘घी संक्रांति’ त्यौहार के शुभ अवसर पर बृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्थान परिषद केन्द्रीय अध्यक्ष – जयमल सिंह नेगी, महामंत्री – राम प्रकाश पैन्यूली, संगठन मंत्री शम्भू प्रसाद पुरोहित, हरेला/वृक्षारोपण कार्यक्रम संयोजक यशोदा नन्द कोठियाल, डी.एन. उनियाल, सुरेन्द्र नौटियाल नरेश चन्द्र कुलाश्री, एस.पी. सती, नत्थी सिंह राणा, राकेश सिंह राणा, प्रवीण सिंह राणा आदि अन्य समाजसेवी ब्यक्तियों ने प्रतिभाग कर हर्षोल्लास के साथ गई संक्रांति का त्यौहार मनाया। उत्तरांचल उत्थान परिषद के केन्द्रीय जयमल सिंह नेगी एवं महामंत्री राम प्रकाश पैन्यूली ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद एवं सभी को घी संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।