पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए भारी मतों से विजई बनाने का संकल्प लिया

शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हरिद्वार जिला ऋषिकेश की एक महत्व पूर्ण बैठक बद्री पुर जोगीवाला देहरादून में सम्पन्न हुई जिसमे समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने हरिद्वार लोक सभा से सांसद प्रत्याशी श्री टी एस रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए भारी मतों से विजई बनाने का संकल्प लिया l
इस बैठक में डोईवाला ऋषिकेश बालावाला भानिया वाला नवादा बद्री पुर जोगीवाला अनेक स्थानों में शिक्षको ने प्रति भाग किया l
शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के जिला संयोजक प्रजा पति नौटियाल ने सम्मेलन में समस्त शिक्षक समुदाय का आभार प्रकट करते हुए उन्हें सक्रिय भूमिका निभाते हुए हरिद्वार लोक सभा से सांसद प्रत्याशी श्री टी एस रावत जी को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाने के अपील की ओर कहा कि घर घर जाकर अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करे 19 अप्रैल को भारी संख्या में सभी लोग अपना बोट दे l
इस अवसर पर पूर्व शिक्षक नेता नवीन नैथानी श्री अनन्त राम
भट्ट ईरा कुकरेती के अलावा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष शेखर ममगाई ,बीजेपी एस सी प्रकोष्ट के महामंत्री श्री आनन्द जी , गोरखा प्रकोष्ठ के श्री गोविन्द प्रसाद पंथी ,श्री राकेश उनियाल पूर्व इंजीनियर , श्री सुभाष चन्द्र भट्ट जी भाजपा के वरिष्ट नेता और आपदा प्रबंधन प्रभारी , श्री के एस नेगी , साहित्य अकादमी और अभिनेता श्री बलराज नेगी जी श्रीें भट्ट प्रदेश महामंत्री पीएमजेके ने भी संबोधित किया l
मुख्य अतिथि प्रदेश सह संयोजक शिक्षक प्रकोस्ट माननीय टी पी सेमवाल जी ने सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया की अब की बार 400 पार करते हुए हमे माननीय प्रधान मंत्री जी को तीसरी बार सत्ता में लाकर देश का प्रधान मंत्री बनाना है और उनके विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करना है l
कार्य क्रम का संचालन करते हुए जिला संयोजक श्री प्रजा पति नौटियाल ने माननीय प्रधान मंत्री जी की जन कल्याण कारी योजना ओ को भी शिक्षको को याद कराया और सभी का आभार प्रकट करते हुए एक जुट होकर
तन मन से कार्य करने को कहा l