
जानकारी के अनुसार आज दोपहर को हरिद्वार के शिवालिक नगर में बाइक सवार 5 से ज्यादा बदमाश अमन ज्वेलर्स के यहां डकैती डालने पहुंचे। बदमाशों ने तमंचे तानकर ज्वेलर्स से लाखों रुपये के सोने और चांदी के आभूषण कब्जे में ले लिए। इस दौरान बदमाशों ने ज्वेलर्स के साथ मारपीट कर दी। इसकी सूचना आसपास के लोगों को लगी तो लोग मौके पर जुटे। लोगों को आते देख बदमाश दो अलग अलग बाइक पर बैठक भाग निकले। हालांकि लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का साहस जुटाया। इस बीच एक बदमाश लोगों के कब्जे में आ गया। बदमाश ने लोगों को तमंचा दिखाकर भागने की कोशिशें की। लेकिन लोगों ने साहस जुटाकर आरोपी को तमंचे के साथ पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी। बहरहाल पकड़े गए बदमाश से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।