Uncategorized
माँ गंगा का पावन पर्व गंगा दशहरा गंगोत्री धाम मे आज विधिविधान से मनाया गया
माँ गंगा का पावन पर्व गंगा दशहरा गंगोत्री धाम मे आज विधिविधान से मनाया गया। परंपरानुसार माँ गंगा की उत्सव डोली मे माँ की मूर्ति को गंगा स्नान हेतु गंगा घाट पर लाया गया जहाँ वैदिक मंत्रोचर के बीच माँ का स्नान कराया गया। इस अवसर पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी माँ गंगा की उत्सव डोली के साथ कलश यात्रा मे शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ स्नान किया।
इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, गंगा पुरोहित सभा के अशोक सेमवाल सहित विभिन्न् क्षेत्रों से आयी देव डोलियां व श्रद्धालु मौजूद रहे।