उत्तरकाशी। ग्राम अठाली, रतूडीसेरा के जयेंद्र सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिला अस्पताल पर घोर लापरवाही व कर्तव्यहीनता का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने अवगत कराया है कि उनके पुत्र अंकित सिंह पंवार उम्र 28 वर्ष जो कि सीने में दर्द से कराह रहा था उसे ओपीडी की सुविधा से महरूम किया गया। जिला अस्पताल में अंकित ने पर्चा बनाकर जिस चिकित्सक को दिखाने के लिये अस्पताल की पर्ची नंबर में लगाई थी संबंधित चिकित्सक ने उनके पुत्र को नहीं देखा बदले में गलत शब्दों का प्रयोग किया। युवक के पिता ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि उन्होंने सीएमओ को भी कई मर्तबा फ़ोन किया मगर उनका फ़ोन व्यस्त होने का ही जवाब देता रहा। अंततः उन्होंने जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक को फ़ोन किया जिन्होंने उनके पुत्र जो कि दर्द से कराह रहा था उसे इमरजेंसी में बुलाकर दवा आदि दी। एक्स रे कराने को कहा तो जिला अस्पताल में एक्स रे मशीन कार्य नही कर रही बताया गया।
युवक के पिता का साफ कहना है कि उनके पुत्र के सीने में दर्द होने पर इलाज न मिलने से कोई घटना हो जाती तो इसके लिये जिम्मेदार कौन होता? उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में जिला अस्पताल की इस लापरवाही पर कार्यवाही की मांग की है।
उधर उक्त मामले में जब प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. बी. एस.रावत से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि दर्द से पीड़ित युवक को उन्होंने इमरजेंसी में बुलाकर उसे दवा आदि उपलब्ध कराई। ओपीडी में चिकित्सक द्वारा युवक को चेकअप न किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वे जानकारी ले कर बात पाएंगे।