
प्रतापनगर। भैरव देवता के नवनिर्मित मंदिर भरपूरियागांव मे आयाेजित मंदिर जीर्णाेदार एंव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम हवन यज्ञ एंव प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हाे गया है क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें सहित लाेगाें ने हवन यज्ञ मे शामिल हाेकर अपनी आहुति डाली । मंदिर जीर्णाेदार समापन के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने मंदिर मे मत्था टेक आशीर्वाद लेते हुये कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की धरती पर देवी देवताआें के मठ मंदिर हमारी धार्मिक आस्था एंव विश्वास का केंद्र हाेने के साथ सांस्कृतिक विरासतें भी हैं इसलिए लाेगाें की आस्था एंव विश्वास के केंद्र सभी छाेटे बडे मठ मंदिराें के विकास हेतु राज्य सरकार काे विशेष कार्ययाेजना बनानी चाहिये ताकि धार्मिक स्थलाें काे महत्ता बनी रहे प्रतापनगर क्षेञ के पट्टी भदूरा के भरपूरियागांव मे भैरव देवता के नव निर्मित मंदिर मे आयाेजित तीन दिवसीय मंदिर जीर्णाेदार एंव हवन यज्ञ मे शामिल हाेकर ब्लाक प्रमुख रमाेला सहित क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें एंव लाेगाें ने बडी संख्या मे पहुंचकर हवन यज्ञ मे अपनी डालकर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर भैरव देवता मंदिर समिति द्वारा ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला काे अभिनंदन पञ भेंट करते हुये शाॅल आेढाकर सम्मानित किया गया मंदिर जीर्णाेदार कार्यक्रम के अवसर नरेंद्र गढवाल एंव लाेक कला संस्कृति संस्थान के कलाकाराें द्वारा भैरव देवता के गीत एंव जागराें की शानदार प्रस्तुतियां देकर सूटिंग भी की गयी इस अवसर पर भैरव देवता एंव काेटेश्वर महादेव के निशान सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत, प्रधान सेम राहुल राणा, मातबर सिह भैरव देवता के पशुवा पवन कलूडा,सत्ये सिह पंवार, काेटेश्वर महादेव के पशुवा रेबत सिह पंवार, साेहनपाल पंवार, नरेंद्र पंवार, प्रताप सिह पंवार, आदि माैजूद थे।