टीएमयू फार्मेसी की नेशनल कॉन्फ्रेंस आज से, जुटेंगे नामचीन एक्सपर्ट्स

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी कॉलेज की ओर से फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इन्नोवेशनः स्ट्रेंथनिंग इंडस्ट्री-अकेडमिया कोलाबोरेशन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस- एनसीपीआरआई 2025 का 18 अप्रैल से होगा शंखनाद, नेशनल बायोफर्मा मिशन के डायरेक्टर डॉ. राज के. शिरुमल्ला बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फार्मेसी कॉलेज की ओर से फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इन्नोवेशनः स्ट्रेंथनिंग इंडस्ट्री-अकेडमिया कोलाबोरेशन पर दो दिनी नेशनल कॉन्फ्रेंस- एनसीपीआरआई 2025 का टीएमयू के ऑडी में 18 अप्रैल को प्रातः 10 बजे शंखनाद होगा। नेशनल बायोफर्मा मिशन के डायरेक्टर डॉ. राज के. शिरुमल्ला बतौर मुख्य अतिथि, जबकि पीसीआई फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन डॉ. विभु साहनी और पीसीआई ईआरसी के चेयरमैन डॉ. दीपेन्द्र सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। एनसीपीआरआई कॉन्फ्रेंस में यूनिवर्सिटी की इंस्टीट्यूशनल इन्नोवेशन काउंसिल- आईआईसी का भी सहयोग रहेगा। कॉन्फ्रेंस में देश के एक दर्जन से अधिक दिग्गज फार्मेसी एक्सपर्ट्स अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे। कॉन्फ्रेंस में मेडिसिंस में होने वाले इन्नोवेटिव रिसर्च, फार्माकोविजिलेंस, दवाओं का सकारात्मक और नकारात्मक परिणाम, उद्योगो के अनुरुप स्किल डवपलमेंट, जैव प्रोद्योगिकी और प्रोसेस ऑटोमेशन सरीखे विषयों पर मंथन होगा। एनसीपीआरआई में स्टुडेंट्स, फैकल्टीज़, रिसर्चर्स की ओर से 78 ओरल रिसर्च पेपर्स और 81 पोस्टर्स भी प्रस्तुत होंगे। कॉन्फ्रेंस के दौरान सोवेनियर का विमोचन भी होगा। टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन के संग-संग कॉन्फ्रेंस चेयर एवम् फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. अनुराग वर्मा, कन्वीनर प्रो. फूलचन्द, को-कन्वीनर- प्रो. मयूर पोरवाल एवम् प्रो. कृष्ण कुमार शर्मा, सेक्रेटरी डॉ. आशीष सिंघई, श्री आदित्य विक्रम जैन आदि की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी।
एनसीपीआरआई 2025 में बीआईटीएस, पिलानी के डॉ. हेमंत जाधव, असेंचर के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट डॉ. परेश वार्ष्णेय, बायोलॉजीकल ई लि. के प्लांट प्रोडक्शन मैनेजर श्री राकेश श्रीवास्तव, ल्युपिन के कॉर्पोरेट अफेयर्स डायरेक्टर श्री अभिनव श्रीवास्तव, जामिया हमदर्द, दिल्ली के डीन डॉ. फरहान जे. अहमद, सीडीआरआई, लखनऊ के साइंटिस्ट डॉ. नसीम अहमद सिद्दीकी, डीपीएसआरयू, दिल्ली की डॉ. प्रीति जैन, एकम्स फार्मा के जीएम डॉ. योगेन्द्र सिंह, प्रीमीडियम फार्मास्युटिकल के निदेशक डॉ. डी. बिर्डी, जाइडस केडिला से डॉ. गौरव गोयल, ग्लोबल हैवकोम टेक्नोलॉजीज़ लि. के हेड कंप्लायंस श्री विक्रांत धामा, ग्लोबल हैवकोम टेक्नोलॉजीज़ लि. के डिजिटल कंप्लायंस कंसल्टेंट श्री अगम त्यागी, एमईटी फार्मेंसी कॉलेज की प्रोफेसर मंजरी मित्तल, एसआर इंस्टिट्यूट, बरेली के निदेशक प्रो. अतुल गंगवार, एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम में फार्मेंसी कॉलेज के हेड प्रो. दिनेश कुमार यादव, एवीआईपीएस शोभित यूनिवर्सिटी, गंगोह में फार्मेंसी कॉलेज के हेड प्रो. मयंक यादव भी अपना व्याख्यान देंगे। कॉन्फ्रेंस में मेडिसिनस के युगपत समीकरण विधि से विश्लेषण की क्यूबीडी विधि, नोवल ड्रग डिलीवरी सिस्टम में अनुसंधान की संभावनाओं, क्रोमीन 3-कार्बोक्सिलेट व्युत्पन्नों का इन-सिलिको विधि से डिज़ाइन और विकासः एटी1आर और एनईपी के डुअल इनहिबिटर्स के रूप में सरीखे विषयों पर एक्सपर्ट्स अपने-अपने विचार साझा करेंगे। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन उद्योगों की जरूरतों के मुताबिक आवश्यक स्किल्स, इंटर्नशिप, इंडस्ट्री द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट, करिकुलम अपडेट, पर्सनेलाइज्ड मेडिसिन, जैव प्रोद्योगिकी, प्रोसेस ऑटोमेशन के स्किल्स, जबकि दूसरे दिन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज में कम्प्यूटर सिस्टम वैलिडेशन, एआई, क्रिस्पर, डिजिटलाइजेशन जैसी तकनीकों से पाठ्यक्रम अपडेशन पर पैनल डिसक्शन होगा।