
उत्तरकाशी । जिला पर्यटन विकास कार्यालय उत्तरकाशी के सौजन्य से एडवेंचर्स ट्रैवलिंग इन हिमालया उत्तरकाशी द्वारा जिले के युवाओं व युवतियों को साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए MTB (माउटेन टरेन साईकिल) 5 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए माननीय विधायक सुरेश चौहान गंगोत्री विधानसभा ने कहा की उत्तराखंड सरकार द्वारा युवाओं के रोजगार और पलायन को रोकने के लिए विशेष रूप से सीमांत क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है । उत्तरकाशी जनपद में साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। आज महानगरों में रह रहा व्यक्ति प्रदूषण से परेशान है वो वो स्वच्छ हवा व पानी के लिए छटपटा रहा है आज भारत में डेमोस्टिक टूरिज्म बढ़ रहा है हमें उसको भुनाने का प्रयास करना चाहिए उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री धामी जी का सपना है कि हर युवा को रोजगार मिले वो अपना खुद का रोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार दे । उन्होंने जिला प्रशासन व पर्यटन विकास विभाग कि सरहना की, कि उनके द्वारा सुदूर अंचल से युवाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी प्रशंसा हो रही है कि साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में युवतियां भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। जिला साहसिक खेल अधिकारी व एवरेस्टर मोहमद अली खान ने माननीय विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने व्यस्ततम समय में से समय निकाल कर युवाओं का उत्साह वर्धन हेतु पर्यटन विभाग के साहसिक खेल के हॉस्टल मनेरा में पधारे । प्रशिक्षणार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक चेतना व मोहित उभान के अनुभव का लाभ उठाना चाहिए उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय युवा प्रशिक्षक उत्सव व अभिनव के अलावा पर्यटन कार्यालय के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश भट्ट ने किया ।