उत्तराखंड
द हंस फाउंडेशन प्रयासों से उपली रमाेली के कई गांवों में किया गया वृक्षारोपण

उत्तरकाशी : द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एंव राेकथाम परियाेजना के तहत पट्टी उपली रमाेली के ग्राम पंचायत बैल्डाेगी ,भरपूरियागांव, रावतगांव, ल्वारखा ,भरपूर मे 6 हजार बांज , आंवला, तेजपत्ता, ग्रियाल एंव पांगर के पाैधाें का वृक्षाराेपण किया गया जिसमे हंस फाउंडेशन के ग्रामीण फायर फाइटर ,महिलाआें एंव लाेगाें ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
वृक्षाराेपण कार्यक्रम मे ब्लाक समन्वयक मुकेश, माेटिवेटर दिनेश सिह रावत, महावीर सिह रांगड, प्रधान लाेकपाल कंडियाल, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कंडियाल, काैशल्या देवी, साेना देवी, मुकेश कंडियाल, काेमल दास ,रेशमा देवी, शकुंतला देवी, पूजा देवी आदि शामिल थे।