
थत्यूड़ सुवाखोली भवान नगुण मोटर मार्ग में देर रात को स्कॉर्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मृत्यु हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगुण भवान सुवाखोली मोटर मार्ग पर देर रात को देहरादून से उत्तरकाशी जा रही है स्कॉर्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 200 मीटर दूर खाई में जा गिरी घटना का पता रविवार सुबह को चल पाया मौके पर राजस्व पुलिस वह थाना थत्यूड़ पुलिस घटनास्थल पर जा कर रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें कार सवार दोनों मृतक पाया गया जिसमें मृतक अखिल बिस्ट पुत्र सुरेश बिस्ट उम्र 28 वर्ष ग्राम नांगलीसेरा बरसाली डुन्डा उत्तरकाशी के रूप में हुई दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।