टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की 79वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये
टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की शहादत दिवस पर विकास भवन में उनकी 79वीं पुण्य तिथि पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये l इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उनके चित्र पर माल्यार्पण किया l
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड की धरती के एक ऐसे महान अमर बलिदानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सपूत का नाम है, जो एक लेखक, पत्रकार और जननायक ही नहीं बल्कि टिहरी की ऐतिहासिक जनक्रांति के भी महानायक थे।
अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष करते हुये उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया था । उन्होंने कहा कि ‘‘स्व. श्रीदेव सुमन ने जिस प्रकार जनक्रांति का नेतृत्व किया वह हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है।
उन्होंने कहा कि अमर शहीद सुमन जी हमारे दिलों में एक महानायक के रूप में विराजमान है l हमारी भावी पीढ़ी के लिये सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगें । सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों के लिये उनका बहुमूल्य योगदान को भूलाया नहीं जा सकता l ऐसे महान जननायक को कोटी-कोटी वन्दन करता हूं l इस दौरान श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर उपस्थिति विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनकी शहादत को नमन किया l
इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला पंचायती राज अधिकारी सीपी सुयाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुन्दर लाल नौटियाल सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l